हरिद्वार, मई 14 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की श्रृंखला के क्रम में जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिला स्तरीय निबंध एवं योग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 20 से अधिक स्कूलों में किया गया। ‎यह आयोजन विभिन्न विद्यालयों एवं क्षेत्रों में संपन्न हुआ। रुड़की के आर्य कन्या इंटर स्कूल में निबंध प्रतियोगिता के तहत मानवी शर्मा प्रथम, शालिनी सैनी द्वितीय और हुड्डा तृतीय स्थान पर रहीं। डाढा जलालपुर क्षेत्र से आरिश, भूमिका सैनी और तानशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। ‎योग भाषण प्रतियोगिता में भी बच्चों का जोश देखते ही बनता था। आर्य कन्या इंटर स्कूल, रुड़की में हिफाज़त, राधिका और सान्या ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...