महाराजगंज, मई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में 21 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप की शुरुआत योगाभ्यास व ध्यान सत्र से हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि योग और ध्यान हमारे जीवन की प्राणवायु हैं। यदि हम इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो न केवल मानसिक शांति प्राप्त होगी, बल्कि शरीर भी निरोग रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले दिन के सत्र की शुरुआत भी योग एवं ध्यान से की जाएगी, जिसके बाद छात्रों को पाककला, मेहंदी, ब्यूटीशियन कार्य, सिलाई-कढ़ाई एवं मूर्तिकला जैसी विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के सूचना एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी सहित शिक्षक व विद्या...