लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों द्वारा योग, आसन और प्राणायाम का सामूहिक प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, बिपिन कुमार दास के द्वारा भारत माता और महर्षि पतंजलि के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया गया। अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि योग व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। योग व्यायाम का कार्यक्रम यशोदा के द्वारा कराया गया। योग मंत्र के बाद शरीर संचालन, प्राणायाम, मंडूकासन, उष्ट्रासन, शसकासन, वज्रासन, गोमुख आसान आदि और सूर्य नमस्कार सामूहिक रूप से किया गया। अंग्रेजी के आचार्य युग...