प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम शृंखला के अंतर्गत दूसरे दिन एकल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें संग्रहालय के लघुचित्र सुरक्षित संग्रह से 'मल्लखंभ चित्र को प्रदर्शित किया गया। जोकि 18वीं सदी के राजस्थानी शैली के कोटा केंद्र से संबंधित है। इसका अनावरण मुख्य अतिथि उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने किया। प्रो. सत्यकाम ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला एक प्राचीन अभ्यास है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है बल्कि वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है। संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने अंगवस्त्रम् व पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। निदेशक ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपनी आंतरिक शांति को पा सकते...