देहरादून, अक्टूबर 6 -- देहरादून। कन्या गुरुकुल परिसर के योग विभाग के स्थापना दिवस पर सोमवार को स्त्री स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा प्रदान ने सर्वाइकल कैंसर के खतरे व बचाव संबंधी जानकारी दी। वहीं डॉ. सर्वेश्वरी ने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। योग विभाग की डॉ. संयोगिता ने विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां की अनेक छात्राएं योग के क्षेत्र में देश-विदेश में पहचान बना रही हैं। समन्वयक प्रो. हेमंत ने योग को जीवनशैली में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डॉ. नेहा और दीपिका समेत अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...