सोनभद्र, जून 21 -- अनपरा,संवाददाता एमईआईएल अनपरा बिजलीघर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए जिनका शुभारम्भ स्टेशन हेड आनन्द कुमार सिंह ने किया। अपने सम्बोधन में कहा कि योग पांच हजार पुरानी शारीरिक व मानसिक पद्धति है जिसका लक्ष्य मानव जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। प्रत्येक को इसे जीवन में अपनाना चाहिए। ओ एण्ड एम हेड संतोष कुमार दुबे ने कहा कि योग प्रणायाम से असाध्य रोगों से मुक्ति संभव है। योग प्रशिक्षक हेमंत उपाध्याय ने योग अभ्यास की बारीकियों को समझाया। वरिष्ठ महाप्रबन्धक एसडी सिंह उपमहाप्रबन्धक एस के द्विवेदी,अजय पण्डा सुजीत कुमार हिमांशु वर्मा व रमेश नायडू समेत भारी संख्या में बिजली कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...