जमशेदपुर, अगस्त 15 -- जमशेदपुर। सोनारी स्थित योग मेडिटेशन सेंटर में छात्राओं ने आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। समारोह का नेतृत्व योगा टीचर पूनम वर्मा ने किया। इस अवसर पर मेडिटेशन से जुड़े सदस्यों और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। पूरे आयोजन में देशभक्ति का माहौल और जोश देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...