उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव। पतंजलि योग समिति द्वारा जिले में संचालित नियमित एवं पंजीकृत नि:शुल्क योग कक्षाओं के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा प्रेषित जैकेट, साहित्य एवं पत्रक जिला कार्यकारिणी द्वारा योग शिक्षकों अलोपी शंकर मिश्र, यू. पी. तिवारी, अमरपाल सिंह, उमाशंकर यादव, विनोद तिवारी, जयराम सिंह सेंगर, पवन त्रिवेदी, बलदेव जी, गिरजाशंकर दीक्षित, पवन अवस्थी को भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक ललित शुक्ला व मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह राठौर ने योग शिक्षकों के समर्पण, अनुशासन और समाजसेवा की भावना की सराहना करते हुए कहा कि योग शिक्षक ही पतंजलि के मिशन के वास्तविक आधार स्तंभ हैं, जिनके प्रयासों से जन-जन तक योग की जागरूकता पहुंच रही है। इसदौरान राजेश, अरुण, प्रीति, माल...