नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार और गुरुवार को पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पतलोट में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पतलोट की डॉ. तनुजा मेहता ने छात्र-छात्राओं को योग और उसके लाभ बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने की। उन्होंने योग गतिविधियों का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। योग में मंजू बुंगियाल पहले, नेहा और बबीता दूसरे और त्रिलोचन भट्ट तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला में प्रियांशी पहले, अंकित सिंह दूसरे और लतिका मटियाली तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में मोनिका ने पहला, देवेश खोलिया ने दूसरा और चंदू त्रिपाठी और रश्मि ने तीसरा स्थान प्रा...