कानपुर, जुलाई 16 -- कानपुर। कानपुर सहोदय संगठन अंतर विद्यालयीय योगा चैम्पियनशिप का आयोजन बुधवार को डीपीएस बर्रा में हुआ। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के 14 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर चैम्पियन बना। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रिंसिपल जयंती मित्रा व जिला योगासन स्पोर्ट्स संगठन के सचिव राघवेंद्र दीक्षित ने किया। प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न योग कलाओं को दिखाया। प्रतियोगिता में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर जाजमऊ दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर माउंट लिटेरा स्कूल उन्नाव रहा। विजेता टीमों को प्रिंसिपल जयंती मित्रा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...