सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 महादेव नगर में बन रहे योग मुद्रा प्रतिमा का मंगलवार को एडीएम उमाशंकर ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति को देख ठेकेदार को कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह भारतीय संस्कृति और योग परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और डीएम डॉ.राजा गणपति आर के निर्देश पर जिले में विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत सभी नगर पंचायतों और पालिका के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न योग मुद्राओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल, अमित दुबे, प्रभुदयाल...