चंदौली, अक्टूबर 13 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सैयदराजा रामलीला मैदान में बीते शनिवार को कैकेई कोप भवन और राम वनवास का मंचन किया गया। प्रस्ततोता शिवानंद शुक्ला मेजा प्रयागराज के निर्देशन में यह लीला प्रस्तुत हुई। श्रीरामलीला समिति शिवानगर के प्रचार प्रमुख संतोष जायसवाल तथा अंकित जायसवाल लोटन बाबा का आरती करने के बाद मंचन का शुभारंभ हुआ। चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने अपने चारों पुत्रों के विवाह के पश्चात अपने मंत्री सामंतों तथा गुरु वशिष्ठ से विमर्श करने के पश्चात राम के राज्याभिषेक की घोषणा कर दी। भगवान राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने पर खुशी का माहौल था और सभी नर-नारी प्रसन्न थे पर जैसे ही यह बात मंथरा के कान में पड़ती है, तो उसे बड़ा दुख होता है और वह क्रोधित होकर कैकेई के पास पहुंचती है। मंथरा कैकेई के पास जाकर उसके कान...