गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम संवाददाता। निरंकारी योग सेंटर गुरुग्राम द्वारा आयोजित 16वां वार्षिक योग महोत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग, स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को लेकर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इसके बाद योग प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान आयोजित हॉट एंड सिजलिंग सासू मां फैशन शो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसका मूल्यांकन जूरी द्वारा किया गया। यहां आयोजित प्रतियोगिता में 8 से 75 वर्ष आयु वर्ग के करीब 200 प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। महोत्सव क...