रिषिकेष, फरवरी 18 -- गढ़वाल मंडल विकास निगम के तत्वावधान में एक से सात मार्च तक अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के योग साधक शिरकत करेंगे। नगर के युवा और छात्र-छात्राएं भी पंजीकरण करा सकती हैं। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक से सभी नगर वासियों से सहयोग की अपील की। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा कि महोत्सव में नगर का व्यक्ति सीधे जुड़े ओर अपने सुझाव ओर विचार देकर इस आयोजन की मेजबानी में स्पांसरशिप प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा नगर के युवा छात्र-छात्राएं भी अपने स्कूल परिचय पत्र के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सात दिवसीय योग महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार योग महोत्सव की मेजबानी निगम को प्राप्त हुई है। उनका प्रयास है कि यहां के युवाओं को इस आयोजन का लाभ प्राप्त हो। इसको...