हल्द्वानी, अप्रैल 13 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय की 11 छात्राओं ने प्रथम ऋषिकेश योग महोत्सव 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए। प्राध्यापिका ज्योति चुफाल के निर्देशन में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां भी दीं। अंडर-20 आर्टिस्टिक सिंगल में मीनाक्षी पंत ने प्रथम, शिवानी कार्की ने द्वितीय और पूजा पनेरु व सुषमा बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल श्रेणी में दीक्षा मेहरा ने प्रथम, पूजा पनेरु ने द्वितीय और मीनाक्षी पंत ने तृतीय स्थान हासिल किया। आर्टिस्टिक पेयर में मीनाक्षी पंत व शिवानी कार्की ने प्रथम, पूजा पनेरु व निकिता पवार ने द्वितीय और सुषमा बोरा व दीक्षा मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-20 श्रेणी में महिमा उप्रेती ने प्रथम और गीता ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। शिवानी कार्की, सुषमा बो...