प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग, ध्यान एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल रहे। प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक ने योग को मन-मस्तिष्क एवं आत्मा के शुद्धिकरण का साधन बताया। चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी ने प्रसन्नता को योग का अभिन्न अंग बताया। इस अवसर पर नीना प्रजापति, डॉ. दीपशिखा पांडेय, डॉ. ममता गुप्ता, प्रो. नीलांजना जैन, डॉ. सुधा सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, पूनम जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...