रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि योग भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति का ऐसा अनमोल उपहार है, जो न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि आज के समय में यह एक सशक्त करियर विकल्प के रूप में भी उभर चुका है। बीते कुछ वर्षों में, खासकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत के बाद, योग को विश्वव्यापी पहचान मिली है। इससे योग प्रशिक्षकों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और योग-उद्योग से जुड़े लोगों के लिए नए अवसर खुले हैं। ----वैश्विक पहचान ने खोले नए द्वार 2015 में जब पहली बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, तब से दुनिया भर में योग की लोकप्रियता में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है। अमेरिका, यूरोप, खाड़ी देश और एशिया के अनेक हिस्सों में योग स्टूडियो, हेल्थ क्लब और ऑनलाइन योग कक्षाएं तेजी से फैल रही हैं। इसके साथ ही योग्य योग प्रशिक्षकों क...