गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम योग बंधन का सफल आयोजन किया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व और कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन में आयोजन ने योग के माध्यम से शांति, एकता और वैश्विक मूल्यों का सशक्त संदेश दिया। इस भव्य आयोजन में 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमाणित योग प्रशिक्षक, शिक्षाविद और छात्र शामिल रहे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि योग बंधन केवल एक कार्यक्रम नहीं है, यह मानवता, कल्याण और बौद्धिक संवाद का उत्सव है। प्रथम दिवस में कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी ऑफ द साउथ पैसिफिक के सहयोग से हुई, जो 12 प्रशांत द्वीप राष्ट्रों-जैसे फिजी, समोआ, टोंगा औ...