बगहा, अगस्त 3 -- योग केवल विधा नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भरता का एक साधन भी है। मौजूदा जीवनशैली में स्वस्थ रहने के लिए योग महत्वपूर्ण विधा है। इससे जुड़े लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में अनेक प्रकार की बीमारियों का समाधान योग में दिखाई है। इसके लिए बच्चों से लेकर हर उम्र के महिला-पुरुष योग कर रहे हैं। इनका कहना है कि सही तरीके से योग करने से ही सौ फीसदी लाभ होगा। इसके लिए जरूरी है कि इसका अभ्यास किसी योग्य प्रशिक्षक के अधीन किया जाए। सिंपल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अनुष्का कुमारी, स्तुति कुमारी आदि का कहना है कि योग को खेल का दर्जा मिलने के बाद भी इसकी शिक्षा और इस आधार पर आगे बढ़ने के लिए कोई भी प्रयास विश्वविद्यालय और स्कूल स्तर पर नहीं हुआ है। शहर में सैकड़ों की संख्या में लड़कियां योग करती हैं। स्कूलों और कॉलेज में योग कराया जाता...