सिमडेगा, जुलाई 17 -- बानो, प्रतिनिधि। लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल के 97 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आई खुशबू कुमारी ने बच्चों को योग के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रुप से योग करने की सलाह दी। साथ ही योग करने के फायदे भी गिनाए। मौके पर स्कूल के प्राचार्य शिव शंकर बेरा, शिक्षक विल्कन डांग, देवनन्दन बेरा, शिक्षिका प्रमिला, अंबिका, काजल, रीतू, हेमंती आदि उपस्थित थी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...