रांची, जून 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी के क्रम में झारखंड राज्य युवा आयोग ने दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का नि:शुल्क आयोजन करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम 7 और 8 मई को रांची के ईस्ट जेल रोड स्थित स्टेट योग सेंटर में सुबह 6 से 7 बजे तक होगा। इसे लेकर आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने आम लोगों से योग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी इच्छुक प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वे बुधवार शाम से आयोग द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर 7979967458 पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इच्छुक लोगों को अपना पूरा नाम, विभाग का नाम, संपर्क नंबर, साथ में आनेवाले परिजन के नाम व संख्या की जानकारी देनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...