रांची, जून 8 -- रांची, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी के तहत राज्य योग केंद्र आयुष निदेशालय एवं झारखंड राज्य युवा आयोग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई। इस अवसर पर झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव (कैबिनेट मंत्री दर्जा), सदस्य विशाल अंबर तिर्की एवं सुनील टुडू (राज्यमंत्री दर्जा), सदस्य सचिव वेद रत्न मोहन सहित दोनों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ. अर्चना कुमारी द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के साथ-साथ योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया और नियमित योग को अपनाने की ...