रामगढ़, जुलाई 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जिला आयुष समिति रामगढ़ की ओर से 28 पुरुष और 4 महिला सुयोग्य योग प्रशिक्षकों का चयन पिछले दिनों किया जा चुका है। अब इन्हें 10 और 11 जुलाई को श्रीगुरुनानक स्कूल परिसर में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ प्रभुनारायण ने दी। उन्होंने कहा कि ये आयुष प्रशिक्षण ट्रेनिंग के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कक्षा आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य रहने का टिप्स देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...