लातेहार, जून 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। लातेहार जिले में भले ही योग के प्रति अधिकांश लोगों में जागरूकता का आभाव हो, परन्तु जिला मुख्यालय के अम्बाकोठी निवासी मुकेश पांडे ने योग प्रशिक्षक बन 500 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर, योग के प्रति जागरूक किया और हजारों लोगों को योग के माध्यम से जोड़ा। योग प्रशिक्षक मुकेश ने बताया कि उन्होंने योग का प्रशिक्षण उस वक्त लिया जब लोगों में योग के प्रति जागरूकता की कमी थी। उन्होंने बताया कि आज से दस साल पूर्व उन्होंने कनकपूरा, बैंगलोर के आर्ट ऑफ लिंविंग के अंतर्राष्ट्रीय योग आश्रम में दो महीने तक रहकर योग विशेषज्ञों के द्वारा योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। योग प्रशिक्षक बनने के बाद उन्हें प्रदेश स्तर पर कई संस्थान, आश्रम , स्कूल और कॉलेज में नौकरी करने का बुलावा आया। परंतु उ...