महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांव में आउटरीच अभियान चलाकर योग से लोगों को जोड़ने और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योग सिखाने के लिए विकास भवन में सीडीओ के आफिस में योग प्रशिक्षकों का टीम ने साक्षात्कार लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों के पास चमचमाती डिग्री मिली, लेकिन योग की संक्रियाओं से जुड़े टीम के सवाल पर कई अभ्यर्थी अटकते नजर आए। साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन सूची जारी की जाएगी। जिले में 15 अंशकालिक व एक पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक के लिए सीडीओ अनुराज जैन की नेतृत्व वाली टीम ने साक्षात्कार लिया। इसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी हरेन्द्र प्रसाद जायसवाल, जिला होमियोपैथ अधिकारी डॉ. आरके द्विवेदी व योग प्रशिक्षक उषा उपाध्याय शामिल रहीं। योग प्रशिक्षक पद के लिए 75 अभ्यर्थी आए थे। सीडीओ की मौजूदगी में उनके कार्...