सुल्तानपुर, जून 3 -- सुलतानपुर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि जनपद में संचालित आयुर्वेद चिकित्सालयों में, जहां भूमि उपलब्ध नहीं है, भूमि पुनर्ग्रहण कराए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने जनपद में रिक्त योग प्रशिक्षक (महिला/पुरुष) के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने योग सप्ताह 2025 (15 जून 2025 से 21 जून 2025 तक) एवं ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...