गढ़वा, जून 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को साप्ताहिक संवाद कॉफी विद एसडीएम में जिले के योग प्रशिक्षकों और योग प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सबसे प्रमुख भूमिका पतंजलि योग समिति की रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने की। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न योग प्रशिक्षकों ने अपने-अपने सुझाव दिए। मौके पर एसडीएम ने कहा कि योग प्रशिक्षकों व नागरिकों के बीच प्रशासन सेतु का काम करेगा। उक्त अवसर पर एसडीएम ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। योग प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और योग के प्रचार-प्रसार में आने वाली चुनौतियों तथा सुझावों को प्रशासन के समक्ष रखा। एसडीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और हर संभव ...