मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर काम करने वाले योग प्रशिक्षकों ने सीएस को आवेदन देकर वेतन भुगतान की मांग की है। उनका कहना है कि वर्ष 2023-24 के भुगतान के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति से राशि जारी कर दी है। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर भुगतान का निर्देश जारी नहीं किया गया है। योग प्रशिक्षक साधना कुमारी, अमलेश कुमार, नंदनी कुमारी ने आवेदन में कहा है कि वे कुढ़नी प्रखंड में तैनात हैं। विभाग से सभी हेल्थ एंड वेलेनस सेंटर पर योग प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया है। जबकि सेंटर पर काफी दिनों से काम बंद है। यह भी बताया है कि आवेदन देने के बाद भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उनके दोबारा योगदान के लिए अब तक कोई आदेश नहीं निकाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...