लखीमपुरखीरी, मई 27 -- लखीमपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लेकर योग प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मेड़ई लाल मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सचान के निर्देशन व मास्टर ट्रेनर शशिकांत दीक्षित के नेतृत्व में योग प्रशिक्षकों को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरबंस कुमार व आयुष विभाग के कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया। इसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी व एनपीसीडीएसीएस योजना से जुड़े योग प्रशिक्षकों, स्वयंसेवी योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी योग दिवस पर अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करना, योग के मानकीकृत अभ्यासों को जन-जन ...