खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में जिला लेखा पदाधिकारी (डीएएम) रंजीत कुमार ने शनिवार को योग प्रशिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित योग प्रशिक्षकों को अपने अपने चयनित केन्द्रों पर रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय सुबह के छह बजे से नौ बजे के बीच लोगों को योग के प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न योग व योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दें। जिससे योग शिविर में प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में इजाफा हो सके। इस दौरान योग शिक्षकों के कार्यों के साथ साथ योग में भाग लेने वाले लोगों का प्रतिदिन रजिस्टर में हस्ताक्षर करने एवं लोकेशन के साथ फोटो लेकर प्रतिदिन ग्रुप में देने के भी निर्देश दिए। वहीं योग प्रशिक्षकों ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन अपने अपने निर्धारित क...