कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में जिला आयुष समिति कोडरमा द्वारा दो दिवसीय योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर झुमरी तिलैया में आयोजित हुआ, जो प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि नोडल ऑफिसर पीयूष कुमार तथा मुख्य योग प्रशिक्षक सुषमा सुमन, आदर्श कुमार, राजेश रंजन पांडे, योगाचार्य प्रदीप कुमार सुमन और सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित किया। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50 से 60 योग शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...