संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पीवी गर्ल्स इंटर कालेज में मंगलवार को जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार छापड़िया रहे। मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर छह टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन संवर्गों में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स इंटर कालेज का प्रदर्शन अव्वल रहा। ट्रेडिशनल में पीबी गर्ल्स इंटर कालेज की नंदिनी और राजकीय कन्या इंटर कालेज की गौर का प्रदर्शन बेहतर रहा। आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स इंटर कालेज की शालू मौर्या और नंदनी ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज को द्वितीय स्थान मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी की मौज...