बागपत, सितम्बर 17 -- दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक दिवसीय प्रतियोगिता में ब्लॉक के अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने योगासन प्रस्तुत किया। निर्णायक की भूमिका में जनता इंटर कॉलेज सूजरा के शारीरिक शिक्षक अध्यापक नीरज सिंह, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के दिनेश जैन की देखरेख में योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाग लेने वाले में बागपत, बड़ौत, छपरौली ब्लॉक के विद्यालयों की छात्रा रहे। विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई। मंच संचालन कॉलेज ...