गोड्डा, मई 23 -- गोड्डा। योग प्रतियोगिता में गोड्डा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगमय झारखंड कार्यक्रम के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोड्डा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते अंडर 17 बालक वर्ग की टीम स्पर्धा में साहिल कुमार ,आशीष कुमार ,हिमांशु राज और कर्ण कुमार ने सिल्वर मेडल जीत कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर गोड्डा जिला का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में आयोजित हुई थी।खिलाड़ियों के साथ गए प्रशिक्षक अमर कुमार रजक और संगीता टुडू ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा शिक्षको अजय कु...