नैनीताल, जून 20 -- नैनीताल, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को डीएसबी परिसर में योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 60 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य, प्रो. आरसी जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉल्वी तेवतिया रहे। विधायक ने कहा कि विचारों के संतुलन से ही मनुष्य का उत्थान संभव है। योग द्वारा विचारों पर संतुलन किया जा सकता है, जिससे मनुष्य का उत्थान होता है l जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने कहा कि योग दिवस तभी सफल होगा जब हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। प्रतियोगिता में 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अनुष्का ने पहला, ध्रुव ने दूसरा, पीयूष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग में मनीष ने पहला, अंकित दफौटी ने दूसरा, साक्षी सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l 31...