देहरादून, नवम्बर 5 -- दून योग पीठ की ओर से बुधवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित शाखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक योग आसनों की प्रस्तुति दी। योगाचार्य डॉ बिपिन जोशी ने बताया कि योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा उत्तराखंड को वैलनेस का एक बड़ा हब बनाने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सरकार, स्थानीय योग प्रशिक्षक, स्थानीय जनता और योग संस्थान सामूहिक रूप से कर सकते हैं। यदि गंभीरता के साथ इस विषय पर कार्य किया जाए तो देवभूमि उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदल सकती हैं। इससे पलायन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। सभी के प्रयास से सरकार की होम स्टे, बागवानी, जड़ी बूटी उत...