कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से संचालित राज्यव्यापी मादक पदार्थ विरोधी जागरुकता अभियान के के तहत शुक्रवार को झुमरी तिलैया स्थित सीडी हाई स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार ताईक्वांडो बालिका डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरी छात्राओं को मादक पदार्थों से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञों और संबंधित अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए नशे से जुड़ी सामाजिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को बर्बा...