हाथरस, जून 16 -- शासन की ओर से इस बाबत जारी किए गए दिशा निर्देश निबंध,कविता और भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन योग को लेकर लगातार पिछले कई सालों से मशक्कत करके लोगों को निरोग रहने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। अब विश्व योग दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर विजयी होने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में उच्च शिक्षा से लेकर बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। योग की विभिन्न क्रियाओं के जरिए लोगों को निरोग रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है। 21 जून विश्व योग दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाते है। इस बार योग दिवस से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिता निबंध,स्लोगन, योग चित्रकला और योगासन प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जनपद स्तर पर इस बार प्रतियोगिताओं को कराए जाने की जिम्मेदार...