रुडकी, मई 1 -- मदरहुड विश्वविद्यालय में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को योग पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सभी 11 विभागों से कुल 203 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में शिक्षा विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ. एससी पचैरी, फार्मास्यूटिकल विभाग के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. एम कन्नादासन और मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक जैन शामिल रहे। इस दौरान निर्णायक मंडल ने 33 प्रतिभागियों का चयन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...