मेरठ, जून 9 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में योग पार्क तैयार हो गया है। योग विज्ञान विभाग में तैयार इस पार्क में विवि ने दो हफ्ते पहले घास रोपी थी। चारों ओर बड़े पेड़ों से घिऐ इस पार्क में घास की चादर पर साधक योगाभ्यास कर सकेंगे। विवि इस पार्क में शहर के लोगों को निशुल्क योग सिखाना जारी रखेगा। आने वाले कुछ हफ्तों में पार्क में रोपी गई घास और बड़ी हो जाएगी। विवि पार्क में पौधरोपण भी करेगा। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देशों पर विवि ने येाग विज्ञान विभाग में योग पार्क को विकसित किया है। प्रदेश के सभी विवि में योग पार्क विकसित होने हैं। 15-21 जून तक प्रस्तावित योग पखवाड़े में भी इस पार्क में साधक सूर्य नमस्कार, भुजंगासन सहित विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास करेंगे। 15 से 21 जून तक स्वामी कर्मवीर सिखाएंगे योग विवि कैंपस में स्वामी कर्मचारी इस स...