गुमला, फरवरी 23 -- गुमला। योग परिवार गुमला ने अपना पांचवां स्थापना दिवस समारोह बिरसा मुण्डा एग्रो पार्क के आनंदमयी भवन में उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम में योग परिवार के अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने मुख्य अतिथि डॉ.हेमंत कुमार और डॉ. कृष्ण कुमार शॉल व बुके देकर सम्मान किया। मौके पर डॉ. कृष्ण कुमार ने योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग से शरीर में रक्त संचार बढ़ता है,जिससे बुढ़ापा जल्दी नहीं आता और शरीर हल्का व चुस्त बना रहता है। वहीं, डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है,जो स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। मौके पर योग गुरु संजय साहू, योगेंद्र प्रसाद साहू, शिव कुमार लाल, विशाल कुमार (बिट्टू), जयकांत राय,सुदामा बड़ाईक, सतीश बड़ाईक, शशि किरण जायसवाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...