टिहरी, नवम्बर 26 -- जीआईसी रानीचौरी चंबा में ध्यान मंदिर ट्रस्ट (अहैमसिन) संस्था ने विद्यालय के छात्रों को जूते, मौजे वह ट्रैक सूट उपलब्ध कराए गये। इस अवसर पर प्रवक्ता समाज शास्त्र मुकेश बहुगुणा ने समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े निर्धन छात्राओं को ध्यान मंदिर ट्रस्ट संस्था द्वारा किये जा रहे सहयोग को मानवता की एक मिसाल बताते हुए संस्था के किए जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया। ध्यान मंदिर ट्रस्ट की ओर से गरीब छात्र-छात्राओं को जूते, मौजे व ट्रैक सूट वितरित करते हुए जयप्रकाश बहुगुणा ने संस्था के उद्देश्य व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए संस्था के संस्थापक स्वामी राम के जीवन दर्शन को बताया। स्वामी राम के बाद उनके शिष्य स्वामी वेद भारती व उनके बाद स्वामी रितावन भारती ने ध्यान मंदिर ट्रस्ट के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधा...