शामली, जून 22 -- जलालाबाद में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवतेश्वर महादेव मंदिर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चेयरमैन व सभासदों समेत सैकड़ो लोगो ने भाग लिया इसके अलावा भी दिव्या पैरामेडिकल समेत कई कई स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये. योगाचार्य रविन्द्र शर्मा ने योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का मंत्र दिया उन्होंने बताया की योग धार्मिक आध्यात्मिक सामजिक जीवन के हर पहलु से जुडा हैँ अप्प किसी भी रूप में अपने जीवन का हिस्सा बनाये. योग आपको अपने आप से जोड़ने व जानने में सहयक होगा. हमें अपने जीवन में प्रतिदिन योग का अभ्यास करना चाहिए प्राणायाम मुद्राएं सूर्य नमस्कार आसन कपालभाति अनुलोम विलोम आदि योग से संबंधित लाभों के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन जहीर मलिक.ने कहा कि आज के परिवेश में विज्ञानं के सिद्धांतो का पालन कर...