पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत। भारतीय योग संस्थान के बल्लभ नगर कालोनी पार्क में चल रहे पांच दिवसीय योग द्वारा हड्डी रोग निवारण शिविर के समापन हो गया। जिला कमांडेंट होमगार्ड अंकिता श्रीवास्तव व संस्थान के जिला प्रधान सतीश शर्मा, जिला मंत्री अनिल मैनी, जिला संगठन मंत्री मोहित अग्रवाल एवं शिविर संयोजिका निर्मला धमीजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ कराया गया। योग शिक्षकों ने सूक्ष्म क्रियाएं, आसन, प्राणायाम व ध्यान कराया। संस्थान की पत्रिका हड्डी रोग और योग का जिला मंत्री अनिल मैनी द्वारा विमोचन किया गया एवं इस पुस्तक के लाभ बताए। मुख्य वक्ता डॉ. नवीन शुक्ल ने घुटने के दर्द का कारण एवं उसका आयुर्वेदिक उपचार के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे बबूल की छाल के साथ उसमें अन्य आयुर्वेदिक मेडिसिन मिला कर लेने से लाभ होता है। जिला प्रधान सती...