गोपालगंज, जून 21 -- पंचदेवरी के अपग्रेड मिडल स्कूल नेहरूआ कला में शनिवार को योग करते शिक्षक व छात्र पंचदेवरी, एक संवाददाता। विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के सभी विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की सहभागिता के साथ इस वर्ष 11वां विश्व योग दिवस 'योग संगमके रूप में मनाया गया। आयुष मंत्रालय के निर्देश के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक योग शिविर आयोजित करने का आदेश दिया था। इसके लिए पहले ही एक पत्र जारी कर प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया था कि वे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी योग शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया था कि यदि किस...