फरीदाबाद, मई 30 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। जिले में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी के तहत 28 से 30 मई तक स्कूलों में योग अभ्यास करवाया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ योग सीखा और जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।विद्यार्थियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया। पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार की देखरेख में यह तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर आयुष विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल पलवल में हुआ, जहां तीसरे दिन योग सहायक ज्ञानचंद, अजयपाल, पवन वशिष्ठ, कृष्ण कुमार और जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को योग अभ्यास कराया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला ...