फरीदाबाद, मई 28 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। जिला प्रशासन ने इस वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रखी गई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होगा। उन्होंने शिक्षा, आयुष, खेल, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। महिला टीचर, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, महिला पुलिस, छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को योग कार्यक्रमों से जोड़ने को कहा गया। डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि 20 जून को योग दिवस की पायलेट रिहर्सल होगी जबकि 19 जून को योग मैरा...