हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर शनिवार को मनाया जाएगा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य समिति के योजना समन्वयक सह हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के नोडल पदाधिकारी विकास कुमार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस सदर अस्पताल, अनुमंडल, रेफरल अस्पताल समेत सभी 345 स्वास्थ्य संस्थानों में योग दिवस पर योग कराने की तैयारी की गई है। सदर अस्पताल में योग प्रशिक्षक रंजीत प्रकाश एवं दीप शिखा के द्वारा चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को योग कराया जाएगा। उन्होंने योगाभ्यास के दौरान कहा कि भारत में योग का इतिहास काफी पुराना है और अब विश्व योग पर विश्वास करने लगा है। योग दिवस की सफलता को लेकर स्वास्थ्य...