शामली, जून 22 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग शिक्षक नितिन कुमार एवं उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, त्रिकोण आसन, वीरभद्रआसन शलभासन एवं कपालभांति, भ्रमरी, उद्गीत जैसे जीवनोपयोगी प्राणायामों का अभ्यास कराया व उनके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज के इस दौर में भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर योग की महती आवश्यकता है। योग करने से व्यक्ति के अन्दर विभिन्न जनकल्याणकारी भाव स्वतः ही उत्पन्न होते है। विश्व के विभिन्न देशों ने आज योग की महत्ता को स्वीकार करते हुए अपनाया है। इस अवसर पर मलूक चन्द, पुष्पेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, अशोक सोम, नीटू कुमार, मधुबन, परितोष कुमार, ब्रजपाल सिंह, सुभाष चन्द, अंकित भार्गव, संजू कुमार...