प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा महानगर की ओर से सभी 15 मंडलों में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। भारद्वाज मंडल में चन्द्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग), शिवकुटी मंडल में शांतिपुरम लेबर चौराहा मार्ग, सिविल लाइन मंडल में मेंहदौरी कॉलोनी दुर्गा पूजा पार्क, विश्वविद्यालय मंडल में वीर सावरकर पार्क माधव कुंज कटरा, चौक मंडल में स्वरूप रानी पार्क सहित वेणी माधव, कीडगंज, प्रीतम नगर, राजरूपपुर, सदर गंगापट्टी, सदर यमुनापट्टी आदि सभी मंडलों में सुबह छह बजे से योग शिविर का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...